Business Ideas with Investment up to 50,000

Apna Udyog


हम आपके  व्यापार के लिए एक सलाहकार हैं जो आपके व्यवसाय को शुरु करने एवं बढ़ने मे आपकी मदद करते है  ।

हम आपको व्यवसाय से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देंगे जिससे आप व्यवसाय को सही तरह से बढ़ा सके। 50000 से 1000000 से लघु उद्योग लगाकर बहुत ही आसानी से आप अपना व्यापार  शरू कर सकते है

इसके साथ हम आपको वेबसाइट भी बनकर देते है जिससे आप अपने बिज़नेस  का प्रचार कर सके । 

इनमे सेअधिकतर बिज़नस को  बहुत कम पूंजी लगाकर या बिना किसी investment के भी शुरू किया जा सकता है बिज़नस का चुनाव आपको अपने पसंद के अनुसार करना चाहिए जिससे की आपका पूरा ध्यान बिज़नस पर एकत्रित रहे ,अपने मनपसन्द बिज़नस को न करने से कुछ समय मे आप उससे बोर हो जाओगे और बिज़नस बिज़नस बदलने की सोचते रहोगे जिससे आपका नुकसान पक्का है |

    बिज़नस का चुनाव अपने बजट  और पसंद के अनुसार करना चाहिए | बिज़नस को शुरू करते समय आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए की आप बिज़नस को अच्छे से समझते है या नहीं ? उसे आगे बढ़ने मे कितना समय लगेगा ,कितना पैसा खर्च होगा ,कितना Profit होगा ,इसे आप कैसे आगे बढ़ा सकते है ,इसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट आपके पास उपलब्ध है या नहीं ? आपको कितने लोगो की आवश्यकता होगी ? ऐसे कुछ विशेष  पॉइंट पर आपको पहले विचार करना होगा फिर आप बिज़नस का चुनाव कीजिये |
हमारी वेबसाइट पर कुछ बिज़नस के विषय जानकारी मे दी गयी है | जिसे आप पढकर अपने विचार को मजबूत कर सकते है | जल्दी है हम बहुत अलग अलग बिज़नस की पूरी जानकारी इस वेबसाइट पर पोस्ट करने वाले है |
उपर दिए हुए बिज़नस को लभग 50 हज़ार से शुरू किया जा सकता है और जब आपका बिज़नस आगे बढ़ने लगे आप इसमें अधिक निवेश करके इसे आगे बढ़ा सकते है 
इन बिज़नस को महिला पुरुष  पार्ट टाइम या फुल टाइम भी कर सकते है \ इन बिज़नस के लिए बैंक से आसानी से 1 लाख से 5 लाख तक का लोन मिल जाता है |


लोन के लिए डॉक्यूमेंट 

बैंक लोन के लिए आपको बहुत कम पर जरुरी डॉक्यूमेंट चाहिए होगे जिसके बिना बैंक द्वारा लोन प्राप्त नहीं किया जा सकता है |
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • 1 साल का बैंक खाते का विवरण 
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट 
  • एड्रेस प्रूफ 
  • शॉप लाइसेंस 
यदि  आपका बिज़नस पहले से चल रहा है तो 
  • 3 साल की इनकम टेक्स रिटर्न 
  • ऑडिट रिपोर्ट 
  • 1 बैंक गरेंर्ट  यदि बैंक मेनेजर कहे तो 
इतने डॉक्यूमेंट के बाद आपको लोन मिलने मे कोई परेशानी नहीं होगी बस आपका सिविल अच्छा होना चाहिए ,इसका मतलब यदि अपने पहले कोई लोन लिया है तो उसे सही समय पर चुकाया हो |

  आपको बिज़नस मे होने वाले प्रॉफिट अकेले को नहीं देखना है उसने होने वाले नुकसान का भी ध्यान रखना है 
आपको अपनी समझ के अनुसार बिज़नस का चुनाव करना है  आप किसी को देखकर बिज़नस शुरू न करे क्योकि होने वाले नुकसान का आपको पता  नहीं होगा |

बिज़नस के लिए एकाग्र मनसे चिंतन करे फिर मार्किट रिसर्च करे ,कच्चे मॉल और उत्पाद की पूरी जानकारी ले यदि अप्प मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस करना चाहते है यदि आप उपर दिए सर्विस बिज़नस का चुनाव करते है तो आप उसकी रूप रेखा बना लीजिये ताकि आपको आगे दिक्कत न हो   
  • बिज़नस का नाम 
  • बिज़नस के लिए शॉप 
  • बिज़नस का पता 
  • बिज़नस की वेबसाइट 
  • बिज़नस का लाइसेंस 
  • बिज़नस के लिए  सामग्री (टेबल ,कुर्सी ,कंप्यूटर ,बिजली ,इन्टरनेट ,बिज़नस कार्ड ,)
  • क्लाइंट एरिया लिस्ट 
  • क्लाइंट सर्विस लिस्ट 
  • क्लाइंट पेमेन्ट आप्शन 
ऐसी कुछ लिस्ट आपको बनाना अति आवश्यक है जिससे आपको आगे कोई परेशानी न हो |

अपने सर्विस एरिया चुना है इसलिए आपको क्लाइंट को अच्छी सर्विस देना होगा जिससे आपके क्लाइंट आपको दूसरे  क्लाइंट उपलब्ध करा सके | हमारे द्वारा इन सभी प्रोजेक्ट के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट आपके बिज़नस बजट के अनुसार बना कर दी जाती है | और यदि आप छाती है तो आपका बिज़नस सेटअप करके भी दिया जाता है जिसका भुगतान आपको  ऑफिस आकर करना होगा जिससे आपके चुने हुए बिज़नस पर हम चर्चा कर सके |
ऑनलाइन पेमेंट्स सिर्फ उसी शर्त पर ली जाएगी जब आप आने मे समर्थ न हो |
नीचे दिए हुए नंबर पर आप हमसे संपर्क कर सकते है |


DMCA.com Protection Status





Project Report download

Contact Us

About Us

Call Or Whatsapp 9200649999


ashish

Post a Comment

हेलों दोस्तों ये ब्लॉग आपकी जानकारी को बढ़ाने एवं नये बिज़नस को शुरू करने के लिए बनाया गया है यदि आपकी कोई समस्या हो तो 9200649999 पर whatsapp
कर सकते है या MAIL कर सकते है BUSINESS IDEA यदि पसंद आया हो तो आप हमें बताइये और जिस BUSINESS के बारे में जानकारी चाहते है कमेंट में लिखिये
धन्यवाद

أحدث أقدم
close