फूड व्यवसाय- Food Business
अगर आपको खाना बनाना और खाना पसंद है - फूड बिजनेस आइडियाज आपके लिए हैं। यहां दिए गए खाद्य व्यवसाय विचारों की एक सूची आपको अपना खाद्य व्यवसाय स्थापित करने में मदद करेगी। ये विचार कम लागत वाले और लागू करने में आसान हैं। हालांकि, कृपया ध्यान दें कि जैसा कि आप एक खाद्य व्यवसाय शुरू कर रहे हैं, आपको अपने व्यवसाय पर लागू खाद्य सुरक्षा और खाद्य हैंडलिंग अभ्यास से संबंधित ज्ञान प्राप्त करने की आवश्यकता है।
- फ़ूड बिज़नस के लिए आपको जरुरी जानकारी एकत्रित कर लेना चाहिए |
- हम किस तरह का फ़ूड बिज़नस करना चाहते उसका चुनाव हमें पहले करना होगा |
- फिर उसके बाद बिज़नस मे उपयोग होने वाली राशी का इंतजाम करने के बाद बिज़नस प्लान बनाना होगा |
- यदि आप फ़ूड बना सकते है तो ट्रेनिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी अन्यथा आपको या तो फ़ूड की ट्रेनिंग लेना होगी या सही कुक अपने पास रखना होगा |
- यदि बिज़नस के लिए राशी पर्याप्त नहीं है तो बैंक से लोन लेने के लिए बैंक मेनेजर से मिलकर आपको अपना प्रस्ताव उनके सामने रखना होगा |
- गवर्मेंट की विभिन्य योजनाओ का लाभ उठा कर आप अपने विवेक से छोटा या बड़ा फ़ूड बिज़नस स्टार्ट कर सकते है |
- सही बिज़नस प्लान से आप अपने बिज़नस को बढ़ा सकते है |
- फ़ूड बिज़नस के लिए सभी प्रकार के लाइसेंस ले जरूरी है जिससे आपको आगे कोई प्रोब्लम न हो |
- फ़ूड बिज़नस मे सबसे जरुरी बात सिर्फ 1 ही है साफ़ सफाई एवं स्वच्छ खाना यदि आप इस पर जायदा ध्यान देते है तो आपका बिज़नस बहुत तेज़ी से आगे बढ़ सकता है |
- फ़ूड बिज़नस मे Advertise की जरुरत पड़ती है जिसका बजेट भी आपको बिज़नस प्लान मे शामिल करना होगा|
Food Business के अंतर्गत कई प्रकार के बिज़नस आते है जिनके बारे मे आगे संछिप्त वर्णन है
- रेस्टुरेंट खोलना इसके बारे मे हमारे ब्लॉग बताया गया है यहाँ क्लिक कीजिये (How To Start Restaurant Business in Hindi)
- सब्जी का व्यापार
- किराना स्टोर
- दूध स्टोर
- फल विक्रय
- आनाज स्टोर
- खाधय पदार्थ की कृषि
- Fast फ़ूड का व्यवसाय (How To Start Fast Foods Business in Hindi)
- डेली नीड्स प्रोडक्ट व्यवसाय
बिज़नस के बारे मे जानना और उसकी बारीकी को जानने के लिए या तो आपको किसी के साथ काम करके अनुभव लेना होगा या फिर किसी अच्छे कंसलटेंट की मदद लेना होगी जो इस बिज़नस के बारे मे आपको पूरी जाणारी दे सके जिससे आपको एक सही रास्ता मिल जायेगा उस रास्ते पर आप Step By Step चलकर अपने बिज़नस को बढ़ा सकते है |
गवेर्मेंट की बहुत से योजनाय है जो फ़ूड व्यवसाय को आगे बढ़ाने मे आपकी मदद करेगी |
इस बिज़नस मे 20% से 40% तक सब्सिटी मिल सकती है ये आपके व्यापार के प्रकार पर निर्भर करता है की आपने कौन सा बिज़नस चुना है |
आप बिज़नस को छोटे रूप मे शुरू करने की कोशिश कीजिये जिसमे कम से कम लगत से व्यपार शुरू हो सके |जब आपका बिज़नस बढ़ जाये तब आप उसमे अधिक पूंजी लगाकर उसे बड़े स्तर पर करना ही अपके लिए सही रहेगा |