आज मै आपको ऐसे  बिज़नस आईडिया बताने जा रहा हो जिसे शुरू करना बहुत आसान है तथा इसे कम लागत  मै शुरू किया जा सकता है 

सजावट का व्यवसाय 

यदि आपके पास रचनात्मक दिमाग है, तो यह काम आपके लिए सबसे अच्छा होगा। यह एक बहुत ही नया व्यापार विचार है जो आजकल बहुत लोकप्रिय हो रहा है। इस व्यवसाय की खास बात यह है कि इसमें अधिक निवेश करने की आवश्यकता नहीं है। आपको बस इतना करना है कि अपने दिमाग का इस्तेमाल करके अपने ग्राहकों के लिए सजावट करें। सजावट का काम सीखना भी आसान है। आप आसानी से सीख सकते हैं कि यूट्यूब से वीडियो देखकर काम को कैसे सजाया जाए। सजावट कई प्रकार के स्थानों की हो सकती है जैसे घर, कार्यालय, स्कूल, आदि।

रीपैकिंग का व्यवसाय 

इस तरह के बिजनेस में आपको खाद्य पदार्थ जो कि मार्केट में उपलब्ध होते हैं उन्हें थोक में खरीद कर छोटे-छोटे पैकेट में विभाजित करके आप उन्हें मार्केट में विक्रय सकते हैं जैसे बेसन, जीरा, खड़े मसाले, सौंफ , सुपारी, लॉन्ग, चुना, आदि इन्हें आप थोक मार्केट से खरीद का छोटी पॉलिथीन में पैक करके अपने ब्रांड का नाम लगाकर मार्केट में विक्रय कर सकते हैं| और भी प्रोडक्ट खाद्य पदार्थ के अंतर्गत आते हैं जिन्हें आप इसी तरह से थोक में खरीद कर अपना मार्केट बना सकते हैं| मार्केट में आपको इसी तरह के प्रोडक्ट को ढूंढना है और उसको सुविधाजनक पैकिंग में पैक कर कर रिटेलर के पास बेचने का काम करना है|

जॉब कंसलटिंग

इस बिजनेस में लोगों को नई जॉब ओं के विषय में जानकारी दी जाती है तथा उनके उनके ज्ञान एवं उनकी पढ़ाई के अनुसार उनके ही उपलब्ध लोगों को उन तक पहुंचाने का काम जॉब कंसल्टेंसी द्वारा किया जाता है इसमें वेबसाइट बनाकर भी बहुत अच्छे से कार्य किया जा सकता है जिसमें आप अपने पास उपलब्ध लोगों की जो कि अन्य कंपनियों से आपके पास आती हैं उन्हें ऐसे व्यक्तियों तक पहुंचाने का काम आपके द्वारा किया जाता है जिन्हें जॉब की जरूरत है जॉब योग्यता एवं उनके तकनीकी ज्ञान पर भी आधारित होती है इस तरह आप कंपनियों से मिलकर लोगों को जॉब की जानकारी देने का कार्य भी कर सकते हैं इसमें कंपनी के द्वारा आपको राशि का भुगतान किया जाता है|

होम डिलीवरी सर्विस

इस बिजनेस में आप या तो किसी कंपनी के साथ जोड़कर या किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी को लेकर इस कार्य को कर सकते हैं इस बिजनेस में होम डिलीवरी प्रोडक्ट कुछ भी हो सकता है जैसे किराना सब्जी या अन्य प्रोडक्ट जो कि किसी कंपनी के द्वारा कस्टमर तक पहुंचाया जाता है इसमें कंपनी के द्वारा आप को सामान पहुंचाने का कमीशन दिया जाता है इस बिजनेस को आप अपने प्रोडक्ट के लिए भी उपयोग कर सकते हैं तथा अच्छा पैसा कमा सकते हैं|

होम ट्यूटर

यदि आप को पढ़ाने का शौक है तो आप इस बिजनेस को भी चुन सकते हैं हालांकि बहुत से लोग इस बिजनेस को कर रहे हैं इस बिजनेस में आपको स्टूडेंट के घर जाकर उन्हें पढ़ना पड़ता है जिससे उनके समय की बचत हो इसके लिए आपको उनके अभिभावक से 6 पैसे प्राप्त होते हैं होम ट्यूटर बिजनेस के कारण आपको आसपास के और लोग भी उसी जगह उपलब्ध हो जाते हैं जिससे कि आपको आर्थिक फायदा होता है|

ब्लॉग राइटिंग

ब्लॉग राइटिंग एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें आप अपने अनुभवों को लोगों के साथ शेयर करते हैं और उन अनुभवों का लाभ ब्लॉग रीडर को प्राप्त होता है ब्लॉग राइटिंग में आप 2 तरह से आप पैसा कमा सकते हैं एक तो गूगल ऐडसेंस की मदद से और दूसरा अफलेट मार्केटिंग से| इसमें गूगल की मदद से आप ऐडसेंस के ऐड अपने ब्लॉगर पर दिखाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं|

वेबसाइट डिजाइन

वेबसाइट डिजाइन बिजनेस में आपको एचटीएमएल सीएसएस जावास्क्रिप्ट आदि लैंग्वेज का ज्ञान होना चाहिए जिसके कारण वेब डिजाइनिंग संभव होती है वेब डिजाइन करने के बाद इस डिजाइन को बेचने के लिए गूगल पर काफी वेबसाइट उपलब्ध है जिन पर आप जाकर इन वेब डिजाइन के पोर्टल को सेल कर सकते हैं तथा आप अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हैं|

डोर टू सर्विस

इस बिजनेस में आप क्लाइंट को वह सर्विस दे सकते हैं जिसका तकनीकी ज्ञान आपको है| जैसे प्लंबर सर्विस, इलेक्ट्रिकल सर्विस, कंस्ट्रक्शन सर्विस, टीवी रिपेयर सर्विस, एसी रिपेयर सर्विस, वाशिंग मशीन रिपेयर सर्विस, फर्नीचर रिपेयर सर्विस आदि यदि आपको इन सर्विस में से किसी भी एक सर्विस का तकनीकी ज्ञान है तो आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं तथा अच्छा पैसा कमा सकते हैं|

किराना व्यवसाय

यह व्यवसाय बहुत पुराना व्यवसाय है जिसमें शुरुआत में कुछ लागत आती है जिसे बाद में आप रिकवर कर सकते हैं इसे दो तरह से किया जा सकता है एक तो एक शॉप खरीद कर या किराए पर लेकर उसमें उस पर चालू करके या फिर आप किराना की होम डिलीवरी करके भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं इसमें प्रॉफिट ऑफ मार्च 10 से 20 परसेंट के बीच होता है| यह बिजनेस एक बार जम जाने के बाद आगे बढ़ता ही जाता है क्योंकि आपके पास जो ग्राहक एक बार जोड़ता है वह हमेशा आपसे ही समान लेता रहेगा|

खिलौने का व्यवसाय

खिलौने का व्यवसाय भी दो तरह के से किया जा सकता है या तो आप बने बनाए खिलौने खरीद कर उसे एक शॉप खोल कर विक्रय करने का कार्य करें या आप इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट डालें| मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने में काफी खर्च आता हैइसलिए आप इस बिजनेस में विक्रय का कार्य ही करें इसमें आपको लागत काम आएगी और प्रॉफिट अच्छा होगा इस बिजनेस में प्रोडक्ट जल्दी पुराना नहीं होता और बिकने के चांस अधिक होते हैं|

योगा टीचर

यदि आपको योग का ज्ञान है तो आप योगा टीचर बन सकते हैं अपने आसपास के लोगों को इस विषय में बता कर का कार्य शुरू किया जा सकता है| इसे आप यूट्यूब और ब्लॉगर पर भी शुरू कर सकते हैं जिससे आप अधिक पैसा कमा सकते हैं| इसमें बस इस बात ध्यान रखना होगा कि आपके पास योगा सिखाने के लिए पर्याप्त योग्यताएं हो|

ब्रेकफास्ट सर्विस

इस बिजनेस में आप लोगों को ब्रेकफास्ट सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें सुबह नाश्ता बनाने में समस्या होती है आप उनके आर्डर लेकर उन्हें उनके नाश्ते के समय ब्रेकफास्ट सर्विस दे सकते हैं इसी के साथ आप टिफिन सर्विस भी उन्हें प्रोवाइड कर सकते हैं इसमें इसमें ऐसे ही लोग शामिल होंगे जो कि कहीं सर्विस करते हैं या किसी कारणवश वह सुबह नाश्ता नहीं बना पाते वह आपके ग्राहक आसानी से बन जाएंगे किसी भी खाद्य पदार्थ के बिजनेस मैं प्रॉफिट 10 से 25 परसेंट के बीच रहता है|

इंटीरियर डिजाइनिंग व्यवसाय

हर व्यक्ति अपने घर को बहुत अच्छे से साफ सुथरा और सजा कर रखना चाहता है पर जानकारी ना होने के कारण वह ऐसा कर नहीं पाता इसी कार्य को इंटीरियर डिजाइनर बड़ी आसानी से कर सकता है लोग अपने घर को अच्छे से सजाने के लिए काफी पैसा खर्च करते हैं आपको बस ऐसे क्लाइंट को ढूंढना है जो कि अपना घर बनवा रहे हैं या अभी अभी नया बनवाया है आप इनसे बात कर कर अपने प्रोजेक्ट को दिखाकर इन से काम ले सकते हैं इस बिजनेस में सबसे बड़े ग्राहक आपके लिए बिल्डर्स होते हैं जो नए नए घर बनाते हैं और क्लाइंट को विक्रय करते हैं|

रियल एस्टेट कंसलटेंट बिजनेस

इस बिजनेस में आप प्रॉपर्टी खरीदने एवं बेचने का कार्य कर सकते हैं इसमें सिर्फ आपको प्रॉपर्टी के विषय में जानकारी देना आवश्यक होता है फिर उसे ऐसे क्लाइंट को बेचना होता है जिसे उस प्रॉपर्टी की जरूरत है क्लाइंट की जरूरत के अनुसार आप प्रॉपर्टी को मार्केट में सर्च करके उस तक पहुंचाने का कार्य कर सकते हैं तथा उसके अंतर्गत आपस में घर बना कर भी दे सकते हैं यही कार्य बिल्डर भी करते है|
इसमें इस बात का आपको विशेष ध्यान देना होगा कि जिस प्रॉपर्टी को आप क्लाइंट को बेच रहे हैं उसमें किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो उसके कागजात पूरे हो , यदि प्लांट बैंक से लोन ले रहा हो तो उसे उस प्रॉपर्टी पर लोन मिल जाए|


WE ARE WORKING FOR SMALL LOW COST IDEA  ...........







DMCA.com Protection Status





Project Report download

Contact Us

About Us

Call Or Whatsapp 9200649999


ashish

Post a Comment

हेलों दोस्तों ये ब्लॉग आपकी जानकारी को बढ़ाने एवं नये बिज़नस को शुरू करने के लिए बनाया गया है यदि आपकी कोई समस्या हो तो 9200649999 पर whatsapp
कर सकते है या MAIL कर सकते है BUSINESS IDEA यदि पसंद आया हो तो आप हमें बताइये और जिस BUSINESS के बारे में जानकारी चाहते है कमेंट में लिखिये
धन्यवाद

Previous Post Next Post
close