धूपबत्ती बनाना | लघु व्यवसाय
धूपबत्ती का काम आप बहुत ही कम पैसे से कर सकते हो ! वैसे तो इस का उपजोग भारत में हर घर में ही होता है ! पर पूजा अर्चना के समय मदिरो में इस का उपजोग अधिक होता है ! बातावरण अच्छा रहे इस लिए कुछ घरो में दुकानो में भी धूपबत्ती लगाई जाती है !
बनाने की बिधि
धुप लकड़ी नागरमोथा बनस्पति घी लकड़ी का कोयला सुगध देने के लिए कस्तूरी , गुलाब ,चन्दन ,मोगरा पांच प्रकार लकडिया (आम बेल चन्दन तुलसी और भी )
विश्व के कई धर्मों में धूपबत्ती का प्रयोग किया जाता है।
इन सब को मिला कर बारीक पीसने वाली मशीन से अच्छी तरह बारीक पाउडर तैयार
करना पड़ता है ! फिर इस में थोड़ा बनस्पति घी डाल कर मिलाना पड़ता है
इस मिश्रण को थोड़ा सुखाने के बाद एक साफ टेबल पर डाल दे ! अब आप इस से जितनी बडी छोटी (आकर और बजन में ) धुप बत्ती तैयार करना चाहते है चाकू से काट ले और काटे हुए पीस को
अपने हाथो से गोल कर ले अब धूपबत्ती तैयार है !
धूपबत्ती को सुगध देने के लिए मिश्रण करते समय उस में इत्र कस्तूरी , गुलाब
चन्दन मोगरा का भी इस्तेमाल कर सकते है !
पैकिंग करना धुपबत्ती को पैकिंग करने के लिए आप अपने हिसाब से छोटे बड़े
बॉक्स बनबा सकते हो ! धूपबत्ती सभी प्रकार के किराना स्टोर पर बेचीं जा सकती है ! आप घर - घर जा कर बी धूपबत्ती की अच्छी सेल कर सकते हो
पैसे की लागत
5 से 10 हजार में आप धूपबत्ती का अच्छा काम चला सकते है !
धुप लकड़ी नागरमोथा बनस्पति घी लकड़ी का कोयला सुगध देने के लिए कस्तूरी , गुलाब ,चन्दन ,मोगरा पांच प्रकार लकडिया (आम बेल चन्दन तुलसी और भी )