RAKHI MAKING IDEA | लघु व्यवसाय
जाएंगी क्योंकि इसका सारा सामान आपको क्राफ्ट की दुकान में आराम से मिल जाएगा। यह तुरंत ही बन
जाती हैं, बस आपको इसके लिये आधे घंटे के लिये शॉपिंग करनी होगी। तो आइये देखते हैं मन को लुभा
देने वाली खूबसूरत राखियां।
मोतियों की राखी
अभी कुछ ही दिनों पहले फ्रेंडशिप डे पड़ा था, जिस पर आपके दोस्तों ने आपको रंग बिरंगी मोतियों से सजी फ्रेंडशिप बैंड तो बांधी ही होगी। तो अब अपने भाई के लिये उन्हीं मोतियों से राखी बना डालिये।
झालर राखी
यह राखी रेशम के धागे से बनाई जाती है। टॉप पर सुपारी के पत्ते को छोटा सा काट कर सजा दीजिये।
ओम राखी
राखी में ओम बना होना बहुत महत्व रखता है। हिंदू धर्म में ओम शुभ माना जाता है। बाजार में आपको ये ओम बने हुए डिस्क मिल जाएंगे , बस खरीदिये और चमकदार धागे में चिपका दीजिये।
रत्न राखी
यह राखी बनाने में बहुत ही आसान होती है। कई लोगों के घरों में ऐसी पुरानी ज्वैलरी होती है,जिससे आप रत्न निकाल सकते हैं।
मोर वाली राखी
किसी भी क्राफ्ट कि दुकान से आपको ऐसी मोर वाली डिजाइन मिल जाएंगी, इन्हें खरीदिये और राखी बना डालिये।
रूद्राक्ष राखी
रुद्राक्ष को भगवान शिव के आंसू के प्रतीक में देखा जाता है। इसको कलाई पर बांधने से सेहत अच्छी बनी रहती है।
स्वास्तिक राखी
यह एक हिंदू प्रतीक है जिसका अर्थ होता है शांती और सौभाग्य। या तो आप स्वास्तिक का स्टीकर खरीद सकती हैं या फिर हाथों से बना कर राखी पर लगा सकती हैं। स्वास्तिक का रंग लाल होना चाहिये।
दो धागों में पिराई राखी
इन दिनों दो धागों में पिराई हुई राखी काफी चलन में है। इसी तरह से आप भी राखी बनाइये और लाल और पीले रंगों का ही प्रयोग कीजिये।
तीन रंगों वाली राखी
आपने मार्केट में रंग बिरंगे मुलायम कपडे़ की बॉल्स देखे होगें। उनमें से तीन अलग रंगों को चुने और एक मोटे धागे में पिरो दें।
एंग्री बर्ड राखी
ज्यादातर छोटे भाई एंग्री बर्ड के फैन होते ही हैं। आप इसे भी मार्केट से खरीद कर राखी बना सकती हैं।