Cosmetic Products डीलर शिप कैसे ले

How To Get Dealership Of Cosmetic ProductsHow To Get Dealership Of Cosmetic Products
How To Get Dealership Of Cosmetic Products


    Cosmetic Product :

    ऐसे प्रोडक्ट जो शारीरिक सुन्दरता को निखारने मे मदद करते है वो कॉस्मेटिक प्रोडक्ट कहलाते है इसके विषय मे प्रायः सभी लोग जानते है |
    महिलाये इसका विशेष उपयोग करती है पुरषों मे इसका उपयोग आंशिक रूप से माना जा सकता है


    Cosmetic Product Business : 

    ये बिज़नस साल के 12 माह चलने वाला बिज़नेस है जिसे कोई भी ,चाहे महिला हो या पुरुष कोई भी शुरू कर सकता है इसे आप एक छोटी पूंजी लगाकर भी शुरू कर सकते है | इस बिज़नस को घर से भी शुरू किया जा सकता है और कार्य बढ़ने पर इसे बड़े स्तर पर किया जा सकता है |

    ये बिज़नेस आज के समय मे अच्छा प्रॉफिट कमाने वाले बिज़नेस मे से एक है परन्तु इस बात का विशेष ध्यान रखे की जहा जायदा प्रॉफिट होता है वहा जायदा नुकसान होने का भी डर होता है | इसलिए इस बिज़नेस को करने के पहले इसके विषय मे मार्किट रिसर्च बहुत जरुरी है | उसके बाद आप Cosmetic Products Dealership लेने का विचार करे |

    सर्वप्रथम आप जिस प्रोडक्ट की डीलरशिप लेना चाहते है उसके मार्किट को जाने उसके बारे मे जानकरी एकत्रित करे जैसे

    • कंपनी किस तरह के प्रोडक्ट बनाती है |
    • कंपनी के प्रोडक्ट कितने समय से मार्किट मे बिक रहे है |
    • कंपनी के प्रोडक्ट हर्बल है या केमिकल यूक्त है |
    • कंपनी के प्रोडक्ट कस्टमर के बजट मे मिल सकते है या नहीं |
    • कंपनी के साथ काम करने मे आपको कितना Investment करना होगा ?
    • कंपनी के प्रोडक्ट को बेचने पर कितना प्रॉफिट होगा |
    • कंपनी प्रोडक्ट बेचने मे आपका क्या सहयोग करेगी |

    एक अच्छे प्रोडक्ट की डीलरशिप लेने के लिए इन प्रमुख बिंदु को हमेशा ध्यान मे रखे |

    Cosmetic Products डीलर शिप कैसे ले :-

     इसके लिए आपको कंपनी को संपर्क करना होगा और अपने बारे मे उन्हें बता होगा की आप उनके साथ काम करना चाहते है |

    कंपनी के द्वारा दिए जाने वाले प्रपोसल को आपको अच्छे से पढना होगा और यदि उनकी बताई हुई शर्ते आपको मंजूर हो तो तो आप उसे मानकर उनके साथ काम कर सकते है


    यदि आप हर्बल प्रोडक्ट की डीलर शिप लेना चाहते है तो हमसे संपर्क कर सकते है Whatsapp

    कुछ विशेष प्रोडक्ट जो मार्किट मे अच्छा व्यवसाय करते है
    • फेस पाउडर
    • बिंदी बनाना और उसका विक्रय करना
    • हर्बल फेस पैक
    • आलता (पैरो मे लगाने वाल लाल कलर )
    • सिन्दूर
    • काजल
    • लिपिस्टिक
    • हेयर रिमूवर क्रीम
    • नेल पेंट
    इस तरह के प्रोडक्ट की डिमांड हमेशा मार्किट मे बनी रहती है तो आप इस तरह के प्रोडक्ट को सर्च कीजिये और व्यापार शुरू कीजिये |

    शुरू करने के लिए आसान रास्ता 


    अपने मार्किट मे रिसर्च कीजिये और प्रोडक्ट बेचने वाले होल सेलर से मिलिए  उससे जानकारी लीजिये और उससे ही अपने पसंद का प्रोडक्ट होलसेल प्राइस पर खरीदिये और फिर उसे अपने कस्टमर को सेल कीजिये ,इससे आपको ये फायदा होगा की एक तो आपका Investment कम लगेगा और आपको अपना कस्टमर मार्किट तैयार करने का समय भी मिल जायेगा |

    Cosmetic Products को मार्किट मे कैसे बेचे :- 

    इसके लिए आपको नीचे बताये गये बिंदु को ध्यान मे रखा जाना बहुत जरुरी है 
    • ऑनलाइन मार्केटिंग 
    • ऑफलाइन मार्केटिंग 
    • सोशल मार्केटिंग 
    • माउथ पब्लिसिटी 

    ऑनलाइन मार्केटिंग :- 

    ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग से शुरुआत करना चाहिए अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाइये उसमे प्रोडक्ट की पूरी इनफार्मेशन दीजिये ,साथ ही उसे खरीदने का पूरा विवरण भी लिखना जरुरी है ,प्रोडक्ट को खरीदने और किसी कारण यदि प्रोडक्ट की गुणवक्ता खरब हो तो उसे कैसे वापस किया जाये ,पूरा विवरण लिखा होना चाहिए |

    ऑफलाइन मार्केटिंग :-

     ऑफलाइन मार्केटिंग के लिए आपको होल सेलर से माल खरीदकर रिटेलर को सप्लाई करना होगा | साथ ही समय का विशेष ध्यान रखा होगा समय पर माल पहुचाने का और समय पर पैसे एकत्रित करने का ,इसमें आपके सोचे हुए Investment से कुछ जायदा पैसा लगता है |

    सोशल मार्केटिंग :- 

    सोशल मार्केटिंग  के लिए आपको FACEBOOK ,WHATSAPP, INSTAGRAM, YOUTUBE, WEBSITE,BLOGS अदि का सहारा लेना होगा इसके द्वारा आप अपने प्रोडक्ट का लिंक शेयर करके अपने प्रोडक्ट की पब्लिसिटी कर सकते है जिससे लोग आपसे जुड़ना चलू होंगे और आपके  प्रोडक्ट को खरीदने के लिए ग्राहक मिलने लगेंगे|

    माउथ पब्लिसिटी :- 

     माउथ पब्लिसिटी सबसे अच्छा और जल्दी मार्किट तैयार करने का रास्ता है इससे आप अपने आस पास के लोगो को बताकर अपने कस्टमर बना सकते है और इसमें ये फायदा होगा की लोग आप पर विशवास करके प्रोडक्ट खरीदेगे |

    इसके अलावा आप जब आपका बिज़नस बढ़ने लगे तो आप मैन्युफैक्चरिंग इकाई लगा सकते है कुछ उदाहरण नीचे दिए हुए है |
    • Cold cream Making
    • Talcum Powder Making
    • Nail Polish Remover Making
    • Sunlight Soap Making Process
    • Bath Soap Making Process
    • Petroleum Jelly Making Process
    • Alum (फिटकिरी ) Manufacturing 
    • Face Powder Making
    • Aloe Vera Gel Making
    • Convent Milk Making Process
    • Thinner Packing Process
    • Cleaning Cream (milk) Making Process
    • Fairness Cream Making
    • Hair Dressing Cream Making
    • After Shaving Lotion Making
    • Body Deodorant Spray Making  Process
    • Bleaching Powder Making Process
    • Eye Brow Pencil Making Process
    • Saving Cream Making
    • Rose Fragrance Making Process
    • Jasmine Fragrance Making Process
    • Hair Fixer(gel )Making Process
    • Liquid Soap Making Process
    • Washing Soap Making
    मैन्युफैक्चरिंग इकाई के लिए यहाँ क्लिक कीजिये  CLICK

    इन सब प्रोडक्ट के लिए आपको बैंक से आसानी से लोन प्राप्त हो सकता है |
    लोन की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये 


    DMCA.com Protection Status





    Project Report download

    Contact Us

    About Us

    Call Or Whatsapp 9200649999


    ashish

    Post a Comment

    हेलों दोस्तों ये ब्लॉग आपकी जानकारी को बढ़ाने एवं नये बिज़नस को शुरू करने के लिए बनाया गया है यदि आपकी कोई समस्या हो तो 9200649999 पर whatsapp
    कर सकते है या MAIL कर सकते है BUSINESS IDEA यदि पसंद आया हो तो आप हमें बताइये और जिस BUSINESS के बारे में जानकारी चाहते है कमेंट में लिखिये
    धन्यवाद

    Previous Post Next Post
    close