Gum / Adhesive Business Manufacturing Marketing And Sales
Gum-Adhesive-Business-Manufacturing-Marketing-And-Sales |
गोंद निर्माण इकाई :-
Gum-Adhesive-Business-Manufacturing गोंद निर्माण इकाई लगाने के पहले आपको इसके मार्केट के बारे में समझना बहुत जरूरी है मार्केट में बहुत सी कंपनियां हैं जो गोंद निर्माण का कार्य कर रही हैं कुछ कंपनियां तो इतनी पुरानी है कि जिनके नाम से गोंद का विक्रय होता है जैसे फेविकोल आदि | इसलिए बड़े स्तर पर प्लांट लगाने की ना सोच कर आप पहले से जो कंपनियां इसमें काम कर रही हैं उनसे ही गोंद को खरीद कर उसे छोटे छोटे प्लास्टिक की बोतल मैं पैक कर कर बेचने का कार्य करें जिससे आपका बहुत सा पैसा और समय बचेगा और आपको सिर्फ इसे बेचने पर ध्यान देना होगा, क्योंकि निर्माण के बाद आखिरी बेचने का कार्य ही रह जाता है जिससे आपकी आय बढ़ती है और यदि आपका मार्केट अच्छा और मजबूत रहेगा तो आप गोंद के अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट को मार्केट में आराम से सेल कर सकते हैंगोंद के प्रकार:-
मार्केट में कई प्रकार की गोंद उपलब्ध हैं जो अलग-अलग अन्य कार्यों के लिए उपयोग में ली जाती है| गोंद कई प्रकार के कार्यों में प्रयोग की जाती है| जैसे किताबों, लकड़ी , फर्नीचर , इसका उपयोग ऑफिस यूज़ में अधिकतर होता है तथा साथ ही इसका इंडस्ट्रियल भी बहुत ज्यादा मात्रा में उपयोग किया जाता है| आपको इस बिजनेस में यह चुनाव करना पड़ेगा कि आप किस तरह की गोंद का निर्माण करना चाहते हैं| या मार्केटिंग करना चाहते हैं इसकी निर्माण इकाई लगाने के लिए 10 से 20 लाख तक का खर्च आता है| यदि आपके पास इतना बजट है तो आप निर्माण इकाई लगा सकते हैं नहीं तो आप हमारे बताए हुए रास्ते का उपयोग भी कर सकते हैं| जिससे आपको निर्माण इकाई नहीं लगाना पड़ेगी और आपकी स्वयं की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी चालू हो जाएगी, इसमें आपको सिर्फ ब्रांड की मार्केटिंग पर ध्यान देना होगाऔर अच्छी क्वालिटी का गोंद अपने क्लाइंट को सप्लाई करना पड़ेगा जिससे आपका मार्केट तैयार होना शुरू हो जाए किसी प्रोडक्ट की यूनिट को लगाने का आखिरी उद्देश्य सिर्फ यही होता है कि आप उसे मार्केट में विक्रय कर पैसा कमाए साथ ही अपनी गुणवत्ता को भी बनाए रखें | पुरानी कंपनी है जिनके नाम मार्केट में आज गोंद बिजनेस के विषय में चल रहे हैं| उन्होंने यही किया जिसके कारण आज उनका नाम मार्केट में प्रसिद्ध है| और सिर्फ ब्रांड के नाम से ही उनका प्रोडक्ट बिकता है| इसलिए प्रोडक्ट को बजट में रखते हुए तथा साथ ही उसकी गुणवत्ता को बनाए हुए आपको मार्केट करना होगा और मार्केट में अपने प्रोडक्ट का ब्रांड लेकर आना होगा एक बार जो प्रोडक्ट का ब्रांड मार्केट में आ जाता है और लोगों को पसंद आने लगता है तो लोग बार-बार उसे ही खरीदना पसंद करते हैं| इसलिए प्रोडक्ट का प्राइस कस्टमर के बजट में रखा जाए तथा प्रोडक्ट की क्वालिटी ऐसी हो जिसकी जरूरत क्लाइंट को है | आगे हम इस इस बिजनेस को करने का आसान रास्ता आपको बताने वाले हैं |ध्यान से पूरी चीजों को पढ़ें तथा अपने बिजनेस में अप्लाई करें|
गोंद निर्माण इकाई के लिए आसान रास्ता:-
यदि आप गोंद का कार्य करना चाहते हैं| तो आप सर्वप्रथम उन कंपनियों को ढूंढने का प्रयास करें जो पहले से गोंद का निर्माण कर रही हैं| यह कंपनियां थोक एवं फुटकर दोनों ही रूपों में गोंद का विक्रय करते हैं| जिसे कंटेनर में भरकर क्लाइंट तक पहुंचाया जाता है| यह कंटेनर छोटे बड़े हर साइज के होते हैं लोगों की जरूरत के अनुसार उसे पैक करके कंपनी द्वारा गोंद को सप्लाई किया जाता है| आप अपने बजट के अनुसार गोंद निर्माण का कार्य शुरू कर सकते हैं इसे निर्माण ना कह कर रीपैकिंग व्यवसाय भी कहा जा सकता है अब हम रेगुलर यूज होने वाले गोंद के विषय में चर्चा करेंगे, इस प्रकार की गोंद का उपयोग लोग कॉपी-किताब चिपकाने, प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के लिए करते है|इस व्यवसाय में आपको गोंद का निर्माण नहीं करना है बल्कि बनी बनाई गोंद कंपनियों से खरीद कर उसे छोटे-छोटे 10 ग्राम 20 ग्राम 50 ग्राम 100 ग्राम या जिस तरह के प्लास्टिक बॉटल मार्केट में चल रहे हैं उसी तरह की साइज का उपयोग कर गोंद को उस में पैक करके आप मार्केट में सेल कर सकते हैं शुरुआत में हर प्रोडक्ट को मार्केट में बेचने में परेशानी होती है परंतु आपके द्वारा जो पैकेट बनाकर मार्केट में दिए जा रहे हैं यदि उसकी गुणवत्ता और उसका रेट कस्टमर के अनुसार होगा तो वह प्रोडक्ट मार्केट में जल्द ही अच्छी तरह से बिकना शुरू हो जाएगा इसके लिए आपको लोकल मार्केट पकड़ना होगा इसका मार्केट जमाने के लिए सर्वप्रथम आपको स्टेशनरी वालों से संपर्क करना पड़ेगा जो कि स्टूडेंट या अन्य को गोंद बेचने का कार्य करते हैं प्रत्येक स्टेशनरी की दुकान में आपको छोटे से लेकर बड़े गोंद का पैकेट प्राप्त हो जाएगा जिसका मूल्य ₹5, ₹10, ₹15 और ₹20 तक होता है अच्छे एवं प्रतिष्ठित स्टेशनरी संस्थान बड़े पॉकेट भी उपलब्ध कराते हैं | जैसे ₹50 ₹100 और ₹200, आपको अपना मार्केट पता करना है किस मार्केट में और किस मूल्य पर आप अपने प्रोडक्ट को विक्रय करेंगे |
गोंद बिजनेस का कार्य कैसे शुरू किया जा सकता है ?
- इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको उन कंपनियों को ढूंढना है जो कि गोंद बनाने का कार्य करती हैं उन कंपनियों में से आपको यह पता करना है कि कम से कम मूल्य पर आपको कौन कहां से प्राप्त हो सकता है और कितना कम से कम खरीदी पर आपको मिल जाएगा|
- कंपनी से बात हो जाने के बाद आपको इस गोंद को पैक करने के लिए जो प्लास्टिक की बोतल का उपयोग होना है उन बोतल कंपनियों से आपको बात करना पड़ेगी प्रत्येक साइज की पैकिंग के लिए आपको अलग-अलग बोतल की जरूरत होगी बोतलों के मूल्य भी अलग-अलग होंगे कंपनी से होलसेल में बात करके आपको इनका मूल्य निर्धारण करना है
- गोंद व्यवसाय के लिए आपको बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करना है इसमें नॉर्मल रजिस्ट्रेशन लेकर भी आप इस कार्य को शुरू कर सकते हैं बड़ी कंपनी रजिस्टर्ड कराने के लिए काफी पैसा खर्च हो जाएगा इसलिए अभी आप नॉर्मल गुमास्ता या नगर निगम रजिस्ट्रेशन करा कर इस कार्य को शुरू कर सकते हैं और जैसे-जैसे आप का बिजनेस बढ़ता जाए आप इसे बड़ी कंपनी में बदल सकते है |
- प्लास्टिक की बोतल पर लगने वाले स्टीकर को तैयार करने के लिए आपको देना होगा तथा साथ ही उसे स्टीकर पर अपने ब्रांड के नाम के साथ अपना लोगों तथा अपना रजिस्ट्रेशन नंबर ऐड कराना होगा इसमें आपका कस्टमर केयर नंबर भी शामिल होना चाहिए जिस पर आप सेवाएं प्रदान कर सकें |गवर्नमेंट के द्वारा दी जाने वाली सभी चेतावनी या सुझाव बोतल के स्टीकर पर अंकित करें|
- अब इन छोटी और बड़ी बोतल को पैक करने के लिए आप बड़े कार्टून का इंतजाम कीजिए जिसमें भरकर यह बोतल आप स्टेशनरी वालों को सप्लाई कर सकें
- मार्केट में अपनी साख बनाने के लिए आपको गोंद की आपूर्ति को हमेशा बनाए रखना है जिससे स्टेशनरी वाले जो कि आपके क्लाइंट हैं वह आपको हमेशा आर्डर देते रहें तथा साथ ही इस इसकी सप्लाई हमेशा सही समय पर क्लाइंट के पास हो जानी चाहिए इसका ध्यान आप को विशेष तौर पर रखना है
- मार्केट में आपको अपने प्रोडक्ट के लांच के समय अपने प्रोडक्ट के मूल्य को इस तरह रखना है की स्टेशनरी वालों को उसे बेचने में कोई समस्या ना जाए और क्लाइंट को खरीदने में भी कोई परेशानी ना हो तथा साथ ही उसकी गुणवत्ता भी दूसरे प्रोडक्ट के अनुसार ही हो या उनसे अच्छी हो इस बात का विशेष ख्याल रखना है
गोंद बिजनेस को शुरू करने के लिए कितनी जगह की जरूरत होगी?
गोंद बिजनेस के लिए लगभग 1000 स्क्वायर फीट की जगह पर्याप्त होती है यदि आप इसे बड़े स्तर पर करना चाह रहे हैं तो छोटे स्तर के लिए आपको शुरू में 200 से 500 स्क्वायर फीट जगह काफी है इसमें सिर्फ एक मशीन जिसके बारे में आगे आपको जानकारी दी है वह आपको लेना होगी तथा कच्चे माल तथा बने हुए माल को रखने के लिए पर्याप्त जगह हो इसका आपको ध्यान रखना होगा
गोंद बिजनेस के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी ?
गोंद बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए जिन चीजों की जरूरत पड़े पड़ेगी वह आमतौर पर सभी जगह उपलब्ध हो जाती हैं इसमें सिर्फ आपको मशीन का चुनाव करना पड़ेगा कि आप किस स्तर की मशीन ले जिससे आपके व्यवसाय में आपको सुविधा हो और यदि व्यवसाय बढ़ता है तो भी आपको नई मशीन खरीदने की जरूरत ना पड़े|- गोंद पैकिंग मशीन
- प्लास्टिक की बोतल 10 ग्राम 20 ग्राम 50 ग्राम 500 ग्राम जो आपको सुविधाजनक लगे
- ब्रांड स्टीकर प्लास्टिक की बोतल पर लगाने के लिए
- बिजनेस लाइसेंस
- कार्टून बॉक्स पैकिंग के लिए
- बिल रजिस्टर( प्रोडक्ट की सप्लाई और कलेक्शन के लिए)
गोंद बिजनेस में कार्य करने के लिए कितने लोगों की जरूरत होगी?
गोंद बिजनेस प्राया दो से तीन लोगों में छोटे स्तर पर शुरू किया जा सकता है क्योंकि इसमें कौन को पैक करने एवं उसे मार्केट में सेल करने का कार्य किया जाएगा जिसके लिए ज्यादा से ज्यादा दो या तीन लोग ही चाहिए होंगे| यदि आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो आपको मशीन के अनुसार मशीन चलाने वाले पैकिंग वाले तथा मार्केट को करने के लिए लोगों की आवश्यकता होगी और यदि बिजनेस बड़ा है तो आपको अकाउंटेंट एडमिन और एचआर की भी जरूरत पड़ सकती है जिससे आप अपने बिजनेस को व्यवस्थित रूप से चला सके तथा आपको किसी भी तरह का नुकसान होने की संभावना ना रहे|यदि आप अपने बिजनेस को बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो आपको इन सब लोगों की जरूरत पड़ेगी अन्यथा आप सिर्फ दो या तीन लोगों के द्वारा अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और आसानी से आप अपने प्रोडक्ट को मार्केट में ला सकते हैं जैसे-जैसे आप का बिजनेस जनता जाए वैसे वैसे लोगों को आप अपने साथ जोड़ते जाएं|
गोंद रीपैकिंग के बाद उसका विक्रय कैसे करें?
हर बिजनेस का या हर यूनिट का जो कि निर्माण करती है उनका आखरी सवाल यही होता है कि हमने प्रोडक्ट बना लिया उसकी पैकिंग कर ली पर उसका विक्रम मार्केट में कैसे करें इसका सबसे अच्छा समाधान यह है कि आप जब भी किसी प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू कर रहे हो या शुरू करने की सोच रहे हो तो आप उसके मार्केट को सर्च करें इस प्रोडक्ट को उस मार्केट में कितने लोग बना रहे हैं किस रेट पर उसे मार्केट में बेचा जा रहा है तथा उस मार्केट में कुछ प्रोडक्ट की क्या वैल्यू है लोग उस प्रोडक्ट को खरीदना पसंद करते हैं या नहीं करते ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो आपको यूनिट शुरू करने के पहले बहुत अच्छे से विचार करना चाहिए इसके बाद भी आपको यूनिट लगाने का सोचना चाहिए यूनिट किसी भी प्रकार की हो सकती है किसी भी तरह की मैन्युफैक्चरिंग आप कर सकते हैं पर सवाल यही रहेंगे कि आप बनाए हुए प्रोडक्ट को मार्केट में विक्रय कर सकते हैं या नहीं कर सकते?किसी भी प्रोडक्ट के लिए मार्केट में अपनी साख बनाने के लिए उसकी गुणवत्ता और उसका मूल्य ही उसका भविष्य तय करता है कि वह प्रोडक्ट मार्केट में रहेगा या नहीं रहेगा यदि आप प्रोडक्ट की गुणवत्ता को हमेशा एक सा बनाए रखें तथा साथ ही उसे ऐसे रेट पर मार्केट में भेजें जिसे कस्टमर सुविधाजनक स्थिति में खरीद सकें तू प्रोडक्ट हमेशा मार्केट में बिकता रहेगा और आपको लाभ प्राप्त होता रहेगा|
गोंद बिजनेस में आपको स्टेशनरी किराना स्टोर जनरल स्टोर चलाने वाले आदि लोगों से संपर्क करना पड़ेगा इनसे मिलने के बाद आपको एक लिस्ट बनानी पड़ेगी की कौन व्यक्ति किस कंपनी के प्रोडक्ट को किस मूल्य पर बेच रहा है जब यह लिस्ट कंप्लीट हो जाए तो उन व्यक्तियों को अपने प्रोडक्ट के विषय में जानकारी दें अपने प्रोडक्ट को आप उन्हें किस मूल्य पर विक्रय के लिए दे रहे हैं| इसकी जानकारी दें तथा साथ ही आप अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता भी बताएं आज के समय में रिटेलर को यदि आपके प्रोडक्ट बेचने में फायदा होता है तो वह आपका प्रोडक्ट सर्वप्रथम बेचेगा इसलिए अपनी प्रोडक्ट की प्राइस लिस्ट पहले से तैयार कर ले इसमें आपको प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार यह पता चल जाएगा कि आपका प्रोडक्ट कितने में बनकर तैयार हो रहा है और आप उसे मार्केट में किस रेट पर विक्रय कर सकते हैं जिसमें आपको क्या प्रॉफिट होगा और रिटेलर को क्या फायदा होगा इस तरह आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कीजिए और रिटेलर को जो फायदा होने वाला है आपके प्रोडक्ट को बेचने के बाद उसे बताइए इसके साथ-साथ आप रिटेलर को दे रहे हैं यह जानकारी भी दीजिए आप कितने दिन में उन्हें प्रोडक्ट सप्लाई करेंगे और कितने दिन बाद आप उनसे कुछ प्रोडक्ट के पैसे लेंगे इसका विवरण दीजिए|
यह सब प्रोजेक्ट रिपोर्ट के द्वारा निर्धारण किया जाता है इसमें आपको कच्चे माल से लेकर प्रोडक्ट की बनने तक की कॉस्ट पता चल जाती है तथा आप इसे मार्केट में किस रेट पर विक्रय करेंगे यह भी पता चल जाता है इसलिए किसी भी प्रोजेक्ट के लिए उसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट बहुत महत्वपूर्ण होती है बिना प्रोजेक्ट रिपोर्ट के किसी भी बिजनेस को करना सही नहीं माना गया है क्योंकि यदि आपको आगे होने वाला फायदा या नुकसान पता नहीं होगा तो आप उसका हल नहीं निकाल सकते हैं और आपको बिजनेस में फायदा या नुकसान कुछ भी हो सकता है|
इसलिए सर्वप्रथम किसी बिजनेस को शुरू करने के पहले आप उस बिजनेस के विषय में पूर्ण जानकारी प्राप्त करें तथा अपने बजट के अनुसार प्रोजेक्ट की प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर इस चीज की जानकारी लें कि आपको उस बिजनेस से भविष्य में कितना फायदा हो सकता है और क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं क्योंकि बार-बार आप बिजनेस शुरू नहीं कर सकते और ना ही इतना पैसा किसी के पास होता है कि वह हर बार नए बिजनेस पर पैसा लगाते रहे इसलिए किसी भी बिजनेस का चुनाव करें सर्वप्रथम यही सोचे कि आप इस पैसे को लगाकर फायदे में रहेंगे या नुकसान में|
Products List:-
- Wood Pasting Adhesive Making Process
- Aluminium Pasting Adhesive
- P V C Sheet Pasting Adhesive Making
- Home use Adhesive Making
- Synthetic Gum Making
- Office paste Making Process
- Paper Pasting Gum Making Process
- Office Gum Making Process
- Book Binding Adhesive Making Process