Manufacturing Process of Wax - Polishes with Formulation in India
How-To-Start-Manufacturing-Process-of-Wax-Polish |
वैक्स पॉलिश मैन्युफैक्चरिंग
वैक्स पॉलिश का उपयोग कई चीजों में किया जाता है जैसे कार , बाइक , लकड़ी , कांच ,आदि चीजों में वैक्स कॉलेज का उपयोग किया जाता है इसको इसको बनाना बहुत ही आसान है इसमें बहुत कम चीजों का उपयोग किया जाता है और आसानी से इसे घर पर भी बनाया जा सकता है |वैक्स के द्वारा मार्केट में बहुत से प्रोडक्ट बनाए जाते हैं जैसे पॉलिश पेंसिल लिपस्टिक हेयर रिमूवर और भी बहुत से प्रोडक्ट है जो वैक्स के द्वारा तैयार किए जाते हैं इसमें अलग-अलग प्रकार की वैक्स का उपयोग किया जाता है और प्रोडक्ट बनाने के लिए अलग-अलग फार्मूले होते हैं जिनका उपयोग करके आप वैक्स पॉलिश बना सकते हैं या वैसे अन्य उत्पादों का निर्माण कर सकते हैं निर्माण करने के पहले आपको यह जानकारी सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आप किस प्रोडक्ट को बनाना चाह रहे हैं जोकि वैक्स द्वारा निर्मित होगा साथ ही उसके फार्मूले एवं उपयोग तथा उसके मार्केट के विषय में अच्छी तरह जांच कर लेनी चाहिए वैक्स पॉलिश रेगुलर यूज होने वाला प्रोडक्ट है जिसे आप मार्केट में देख सकते हैं|
वैक्स पॉलिश बनाने के लिए आपको अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट का उपयोग करना चाहिए जिसमें ए ग्रेट कच्ची कच्ची मोम का प्रयोग किया जाता है इसमें इसमें प्रमुख तत्व मोम ही होता है जिसे सही मात्रा में और तत्वों के साथ मिलाकर बनाया जाता है इसमें हर प्रोडक्ट के लिए अलग फार्मूले का उपयोग किया जाता है फार्मूले को यदि सही तरीके से क्रियान्वित किया जाए तो वैक्स प्रोडक्ट बहुत अच्छा बनता है जिसे ज्यादा समय तक के लिए आप स्टोर करके रख सकते हैं लेकिन यदि लेकिन यदि फार्मूले का सही तरीके से प्रयोग ना किया जाए तो वक्त प्रोडक्ट खराब हो जाता है जिससे जब चीजों पर वैक्स पॉलिश की जाती है तो खराब पॉलिश के कारण कार बाइक लकड़ी कांच या अन्य पदार्थ जिन जो पॉलिश योग्य होते हैं वह भी खराब होना शुरू हो जाते हैं|
वैक्स पॉलिश का बाजार :-
इंडिया में वैक्स पॉलिश का बाजार बहुत अच्छा है इसे हर वह व्यक्ति उपयोग करता है जिसके पास कार या बाइक उपलब्ध है यहां तक कि कंपनियां भी जो की नई कार या बाइक विक्रय कर रही हैं वह भी इन वैक्स पॉलिश का उपयोग करते हैं वैक्स पॉलिश से कार या बाइक की चमक बढ़ जाती है इसका प्रयोग किया जाता है|
वैक्स पॉलिश बनाने की विधि :-
घर पर- यदि आप घर पर वैक्स पॉलिश बनाना चाहते हैं तो आपको A ग्रेट मॉम की आवश्यकता होगी या मोम सफेद कलर का होता है इसमें ऑलिव ऑयल मिलाकर गर्म किया जाता है तथा ऑयल तथा मॉम का पर्याप्त मात्रा में मिलना बहुत जरूरी है इसे आप ऑयल को गर्म करते हुए मोम को मिला सकते हैं जिससे ठंडा होने के पहले आप किसी डिब्बे में भरकर रख सकते हैं और जब आपको पॉलिश करना हो तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं |
उपयोग होने वाले पदार्थ:
- कच्ची मोम
- ऑलिव ऑयल
- तारपीन का तेल
- पोलिस पैक करने के लिए बॉक्स
वैक्स पॉलिश का बिजनेस : -
यदि आप वैक्स पॉलिश मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप इसकी निर्माण इकाई लगा सकते हैं| इंडिया में इसकी काफी डिमांड है और आप अगर अच्छी वैक्स पॉलिश का निर्माण कर सकते हैं तो आप इसे इंडिया के बाहर भी विक्रय सकते हैं|
वैक्स पॉलिश निर्माण इकाई लागत :-
वैक्स पॉलिश निर्माण इकाई लगाने में लगभग 200000 से 500000 के बीच का खर्च आता है इसमें प्रमुख वैक्स पॉलिश मशीन होती है जिसके द्वारा आप अपने बनाए हुए प्रोडक्ट को किसी भी बॉक्स ट्यूब या किसी अन्य कंटेनर में पैक कर सकते हैं| वैक्स पॉलिश का निर्माण आप हमेशा अच्छे फार्मूले के साथ करें जिससे आपके प्रोडक्ट में किसी भी प्रकार की कोई खराबी ना आ सके तथा साथ ही वह ज्यादा समय तक पैक करके रखी जा सके|
पैकिंग के लिए भी आपको लगभग 7000 से लेकर 200000 रुपए के बीच में खर्च आएगा|
वैक्स पॉलिश निर्माण इकाई में वर्करों की संख्या :-
वैक्स पॉलिश निर्माण इकाई में ज्यादा से ज्यादा 2 से 3 लोगों की जरूरत पड़ती है क्योंकि लगभग पूरा काम मशीन के द्वारा ही संपन्न किया जा सकता है इसी मशीन में आप वैक्स को गर्म भी कर सकते हैं तथा इसी मशीन के द्वारा आप इसे पैक भी कर सकते हैं|
वैक्स पॉलिश निर्माण इकाई के लिए जगह:-
वैक्स पॉलिश निर्माण इकाई के लिए छोटे स्तर पर 1000 से 2000 स्क्वायर फीट की जगह पर इस कार्य को शुरू किया जा सकता है तथा यदि आप इसे बड़े पैमाने पर करना चाहते हैं तो आपको इंडस्ट्रियल एरिया में लगभग 5000 स्क्वायर फीट की जगह लेना होगी तथा साथ ही आपको इंडस्ट्रियल बोर्ड की एनओसी की भी जरूरत पड़ेगी|
वैक्स पॉलिश निर्माण इकाई के लिए लाइसेंस:
- उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन
- पोलूशन बोर्ड कंट्रोल एन ओ सी
- लोकल रजिस्ट्रेशन फॉर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन
यदि आप इसे बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो आपको इसे कंपनी के द्वारा रजिस्ट्रेशन करा कर ही कार्य करना चाहिए जिससे भविष्य में आपको किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा सरकार भी आपका इस कार्य के लिए सहयोग करेगी तथा बैंक लोन भी आसानी से आपको प्राप्त हो सकेगा|
वैक्स पॉलिश निर्माण इकाई के लिए बैंक लोन:-
वैक्स पॉलिश निर्माण इकाई लगाने के लिए सरकार के द्वारा आप को लोन प्रदान किया जा सकता है उसके लिए जो जरूरी दस्तावेज है वह आपको तैयार कराने होंगे | बैंक द्वारा दिए निर्देशों का पालन आपको करना पड़ेगा |
बैंक द्वारा आपको आवश्यक दस्तावेजों की सूची दी जाती है जिसके अनुसार आपको अपने डाक्यूमेंट्स तैयार करा कर उन्हें बैंक में जमा करना होता है बैंक इस बात की पुष्टि करने के बाद की आपकी यूनिट में कितना खर्चा आएगा और उसमें आप क्या प्रॉफिट होगा तथा आपकी पर्सनल डिटेल को सर्च करने के बाद यह निश्चय करता है कि आपको लोन देना है या नहीं देना और यदि देना है तो कितना देना है और उस लोन में आपका कितना योगदान होगा बैंक द्वारा आपको क्या सब्सिडी दी जाएगी तथा आप उसको कितने समय में चुका सकते हैं इन सब बातों का विवरण आपको बैंक द्वारा प्राप्त हो जाएगा|
हमारी पिछली पोस्ट में इन सभी बातों की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है कृपया कर एक बार उन पोस्टों को ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे आपको किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है वह आपको पता चल जाएंगे तथा साथ ही हाथ जिस प्रोडक्ट के लिए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाना चाह रहे हैं उसमें क्या-क्या समस्याएं आ सकती हैं और आप उनको किस तरह से सुधार कर सकते हैं|
किसी भी प्रकार की पॉलिश से संबंधित प्रोजेक्ट रिपोर्ट या फार्मूला बुक लेने के लिए नीचे दिए हुए नंबर पर आप हमसे संपर्क कर सकते हैं|